गोमिया : कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित सबसे गरीब तबके के बच्चों के लिए आईईएल थाने में मोबाइल बैंक बनाया गया है की सूचना पर आईईएल थाना अंतर्गत बैंक मोड़ के समाजसेवी मुकेश जैन उर्फ गुड्डू जैन ने शनिवार को अपने चार पुराने रखे स्मार्टफोन को थाना प्रभारी आशीष कुमार के हाथों आईईएल मोबाइल बैंक में जमा कराया। उन्होंने क्षेत्र के खास और आम सभी लोगों से भी अपील किया कि वे अपने पुराने पड़े स्मार्ट फोन, लैपटॉप व कंप्यूटर को थाने में जमा कराए जिससे थाना क्षेत्र के गरीब तबके के जरूरतमंद बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई निर्बाध हो सके। आईईएल थाना प्रभारी ने कहा कि स्कूल बंद होने के कारण कोरोना काल ऑनलाइन पढ़ाई का जरिया बना। लेकिन, आर्थिक संकट की वजह से दर्जनों ऐसे बच्चे हैं, जो आनलाइन पढ़ाई में भी पीछे छूट रहे थे। मोबाइल या इससे जुड़े उपकरण नही होने की वजह से पढ़ाई नही कर पा रहे थे। इसी निमित्त बच्चों की मदद करने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष पहल की है। बताया कि आईईएल थाने में अस्थाई तौर पर संचालित मोबाइल बैंक में एक व्यक्ति द्वारा 4 स्मार्टफोन जमा कर शुरुआत किया गया है जो स्वागत योग्य है। कहा कि समाजसेवी गुड्डू जैन ने आगे औऱ भी स्मार्टफोन जमा कराने का आश्वासन दिया है।
नहीं होगा गलत इस्तेमाल :
थाना प्रभारी आशीष कुमार ने कहा कि पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि आपके द्वारा जमा किए गए उपकरण का गलत इस्तेमाल किसी भी हालत में नही हो। इसके लिए बकायदा एक पावती रसीद भी दी जाएगी। साथ ही आपके मोबाइल फोन को फॉर्मेट भी किया जाएगा। फिर इसे दुरुस्त कर बच्चों को दी जाएगी। उन्होंने आम और खास सभी सक्षम परिवारों से पुराने रखे स्मार्टफोन, लेपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जमा करने की अपील की है।
मौके पर एसआई राजू राणा भी मौजूद रहे।