डकरा - जनता मज़दूर संघ का एरिया प्रबंधन के साथ एजेंडा मिटिंग हुआ सम्पन। दिनांक 15 जुलाई 21 को सी सी एल ,एनके एरिया डकरा, में 27 सूत्री मांगपत्र पर प्रबंधन के साथ जनता मज़दूर संघ की बैठक की शुरुआत में महाप्रबन्धक ने संघ के प्रतिनिधियों का स्वागत से किया, बैठक में मांगों पर विस्तार चर्चा किया गया क्षेत्रीय स्तर के मांगों पर तत्काल सहमति प्रदान किया था जो नीतिगत या मुख्यालय से सम्बंधित विषय था उसे कारपोरेट लेवल की एजेंडा मीटिंग में भेजने पर सहमती बना। आज की बैठक में जिन प्रमुख बिंदुओं की पर प्रबन्धन ने सहमती प्रदान किया उनमें (1) क्षेत्र के सभी लंबित आश्रित नौकरी पर एक रिपोर्ट कारण के साथ प्रस्तुत करने एवं उसे जल्दी सम्पादित कराने का निर्णय । (02) नए मैनपावर बजट में तय तिथि के तहत पद्दोन्ति करने का निर्णय हुआ जिसके तहत 15 अगस्त तक पहला किस्तों में पद्दोन्ति आदेश निकालने पर तथा क्रमानुसार 01 नवम्बर, और दिसम्बर तक पर निर्णय लागु करने का फैसला लिया गया। ( 03) कायाकल्प में छुटे कार्यों को अविलम्ब पूरा करने पर सहमती बनी। (04) मोहननगर, सेन्ट्रल कालोनी सहित अन्य कालोनियों के नाली निर्माण पर भी निर्णय हुआ। (05) मोहननगर में कायाकल्प के तहत आवासों में लगाये गये पानी के ओवर हेड टँकी में अविलम्ब पानी सप्लाई चढ़ाने हेतु निर्णय। (06) पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण पर क्षेत्र में 02 वायु प्रदूषण मापक यंत्र अविलम्ब स्थापित करने का निर्णय लिया गया। (07) के डी एच , पुर्नाडीह, डकरा कैंटीन की ब्यवस्था में गुणात्मक सुधार हेतु कई अहम निर्णय लिये गये। (08) नये डकरा विवाह मंडप में पानी सप्लाई और दुरुस्त करने साथ हीं एक बेहतर किचेन निर्माण कराने का निर्णय हुआ। ( 09) Covid19 का टीका सभी कर्मियों एंव परिवारों को स्पेशल ड्राइव चला कर देने पर सहमती बना जो केंद्रीय अस्पताल के देख रेख में चलाया जायेगा। (10) एल सी एच आवासों की मरम्त का प्रकालन अविलम्ब बनानें पर सहमती बना।(11) मगध आम्रपाली कार्यालय डकरा से सेंट्रल कालोनी तक स्ट्रीट लाइट लगाने पर निर्णय। (12) क्षेत्र में कार्यरत ठेका कर्मियों को अविलम्ब पी एफ़ नंबर आवंटित कराने पर निर्णय। (13) सभी असंगठित कामगारों का फॉर्म बी में नाम दर्ज सुनिचित करना तथा उसका क्लिप पोर्टल सूचि से सत्यापित भी कराने पर निर्णय। (13) ठेका कर्मियों के लंबित बोनस भुगतान अविलम्ब करने पर निर्णय लिया गया। (15) मुख़्य ठेकेदार के अंतर्गत कार्यरत पेटीदार के जरिये कार्यरत कामगारों को कपनी द्वरा तय नियम के तहत अविलम्ब सुविधा एंव भुगतान सुनिचिय कराने हेतु एक नोडल अधिकारी की नियुक्त करने का निर्णय लिया गया साथ ही भुगतान नही करने पर मुख्य ठेकेदार के बिल से पैसा काटने का निर्णय। (16) के डी ओल्ड साइडिंग के खोलने के मामले को महाप्रबन्धक मुख्यालय से बात कर यूनियन को अवगत कराएंगे। सहित की अन्य मांगों पर भी आज की बैठक में निर्णय लिया गया। एरिया एजेंडा के शुरू में ही असंगठित समिति द्वारा दिए मांग पत्र पर पहले चर्चा किया गया जिसमें कुछ प्रमुख मांगों पर तत्काल महाप्रबन्धक ने सहमति के साथ जरूरी दिशा निर्देश भी दिया। बैठक में प्रबन्धन की ओर से महाप्रबन्धक संजय कुमार, स्टाप अधिकारी कार्मिक भावेश कुमार राठौर, स्टाप अधिकारी खनन, स्टाप अधिकारी विद्युत एंव यांत्रिक, परियोजना पदाधिकारी के डी एच मनोज कुमार, सी एम् ओ डॉ ललन दास, स्टाप अधिकारी असैनिक बी एन पाठक, स्टाप अधिकारी सी एस आर शशि सिंह, सुजीत रंजन, दिवाकर शाहू, यूनियन की तरफ से JCSC सदस्य हरिशंकर सिंह, सी सी एल सेफ्टी बोर्ड सदस्य रविंद्रनाथ सिंह, कमलेश सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष गोलटेंन प्रसाद यादव, क्षेत्रीय सचिव डी पी सिंह, टुपा महतो, लक्ष्मी मुंडा, बुटन चौहान, मनोजनाथ शाहदेव, अजय चौहान, राजुशर्मा, बिरेन पासवान, मुरलीधर पासवान ओमप्रकाश शर्मा, विशाल कुमार, संजय कुमार, बिरजू लोहार, जेठू महतो, शम्भु गंझू, संजीव,अनिल लोहरा, असंगठित समिति से जोनल सचिव प्रताप यादव, शशि तुरी, मुकेश यादव, संजीव सिंह, मनीष राम, नीरज उरांव, राहुल प्रधान सहित कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। बैठक के समाप्ति पर संघ की तरफ से सकरात्मक वतावरण में सम्पन बैठक और लिये गया निर्णय के लिए हरिशंकर सिंह ने सबों को धन्यवाद दिया।