गोमिया। बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलगो गांव में बीते मध्य रात को एक मोबाइल टॉवर से सोलर पैनल को चोरी करते एक चोर रंगेहाथ पकड़ा गया, जबकि तीन चोर भाग गए। पकड़े गए चोर को स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है।
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि मध्य रात्रि शातिर चोरों का एक गिरोह चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के चिलगो गांव स्थित बीएसएनएल टॉवर पहुंचा था। दो चोर टॉवर की जाली को फांदकर अंदर दाखिल हुए थे। जबकि एक चोर बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहा था। इसीक्रम में टॉवर गार्ड दिलीप कुमार महतो व देवेंद्र कुमार ने चोरी की घटना की निगरानी कर रहे एक चोर से पूछताछ की तो वह अपना नाम व पता बदल-बदल कर बताने लगा। शक के आधार पर सख्ती से पूछा तो बाहर खड़े चोर ने सारी कहानी बता दी। गार्ड ने बताया कि उसके साथ दो और युवक थे जो टॉवर कैम्पस के भीतर जाली फांदकर घुसे थे और सोलर पैनल का वोल्ट खोल रहे थे, जिसकी आवाज बाहर तक आ रही थी। गार्ड ने बताया कि हम दो लोग होने के कारण बाहर खड़े चोर को तो पकड़ लिए परंतु अन्य चोरों को पकड़ने के लिए जैसे ही ग्रामीणों को आवाज लगाई। टॉवर कैम्पस में दाखिल हुए दो चोर फरार हो गए। बताया कि पकड़े गए चोर की निशानदेही पर एक बाइक हीरो होंडा सीडी डाउन JH02E 6655 भी बरामद की गई। पकड़े गए युवक व बाइक को ग्रामीणों की मदद से रात्रि पहर में ही चतरोचट्टी पुलिस को सौप दिया।
सूचनोपरांत सोमवार सुबह घटनास्थल पहुंची चतरोचट्टी थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल बीएसएनएल टॉवर से चोरी के प्रयास में खोले गए दो सोलर पैनल व लगभग 5 मीटर केबल को जब्त किया गया है। बताया कि पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम रईश कौशर (20) वर्ष लोधी निवासी के रूप में कुबूल किया है। बताया है कि वे चार लोग चोरी करने बीएसएनएल टॉवर पहुंचे थे। हो-हल्ला होने पर तीन अन्य रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।