गोमिया। गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ में पति के साथ मायके जा रही गर्ववती पत्नी का सुनसान सड़क किनारे प्रसव होने का मामला सामने आया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महुआटांड़ निवासी संजय केवट की गर्भवती पत्नी निर्मला देवी गर्भ के अंतिम सप्ताह में पति संजय के साथ अपने मायके दुग्दा जाने के लिए मोटरसाइकिल से निकली थी, जाने के क्रम में ही तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। वीरान सड़क किनारे घनी झाड़ियों के बीच प्रसव की प्रक्रिया शुरू हो गई। पीड़िता का पति हड़बड़ाहट में भाड़े की गाड़ी की तलाश शुरू की। इसी दौरान पीड़ा बढ़ी और अकेली निर्मला ने झाड़ियों को सहारा बनाकर एक सुंदर बच्ची को जन्म दिया। पति ने बताया कि इस दौरान रास्ते से गुजर रहे लोगों से मदद मांगी लेकिन किसी ने भी गाड़ी रोककर मदद नहीं किया। बड़ी मुश्किल से गाड़ी लेकर पति के लौटने पर जच्चा बच्चा दोनों को टीटीपीएस ललपनिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने दोनों को सुरक्षित होने बात कही और छुट्टी दे दिया।