झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर खलारी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में बुकबूका पंचायत भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राजेश सिंह मिंटू ने की और संचालन तनवीर आलम ने किया बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश कुमार बैठा उपस्थित थे बैठक में काँग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे आउट रिच कार्यक्रम जिसमे covid 19 से प्रभावित लोगों का सर्वेक्षण करना है का संयोजक साबिर अंसारी को बनाया गया तथा 14 पंचायत में अन्य लोगो का चयन किया गया सम्वन्धित फार्म को 1 सफ्ताह में जमा कराना होगा । बैठक में संगठनात्मक विषयों सहित स्थानिए समश्याओ पर बात रखी गई जिसमें मुख्य रूप से covid 19 की दूसरी लहर में खलारी में स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव बताया गया इसको लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया । जिला अध्यक्ष सुरेश बैठा ने कहा कि खलारी से मेरा विशेष लगाव है मेरे पास जिस भी समस्या को लाया गया चाहे वो स्वास्थ्य , बिजली या अन्य प्रकार की हो सबको हल करने का भरपूर प्रयास किया । खलारी की स्वास्थ्य सेवा के लिए मुख्यमंत्री , स्वास्थ्य मंत्री से बात की है और एकबार फिर विषय को गम्भीरता से उठाने का काम करूंगा और नही तो बहुत जल्द आंदोलन की रूपरेखा तय कर आंदोलन किया जाएगा। बैठक में धन्यवाद ज्ञापन गोपाल सिंह ने किया तथा स्वस्थय सम्बंधित आंदोलन के लिए तनवीर आलम को संयोजक बनाया गया। बैठक में साबिर अंसारी , तनवीर आलम , गोपाल सिंघ , इंद्रदेव पाठक , बाबू खान,सुरेंद्र चौहान , वीरेंद्र यादव , विकेश सिंह , मोनू रजक , सलामत अंसारी, संजय रजक , अरविंद सिंह , असलम अंसारी, मोनू सिंह, शेख सफीक , मनोज यादव , राजा केसरी, अमितेश सिंह , संजय राम , जहीर अंसारी , फिरोज आलम , रूपेश मिश्रा , बबलू सिंह, प्रिंस सिंह , गंगा बैठा , अरुण यादव , विवेक कुमार , राहुल निसाद , बीरबल रजक , सुनील गझू , संजय कामत , कन्हया झा , नंदकिशोर विष्वकर्मा , सोनू सिंह , रवि सिंह , दीपक सिंह , सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।