गोमिया। बोकारो जिला के गोमिया नगर परिषद को विघटित करने से संबंधित प्रस्ताव को मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने स्वीकृति दे दी है। अब आगमी चरणों मे गठित मंत्री मंडल की ली जाएगी स्वीकृति। सितंबर 2018 में गोमिया प्रखंड के 8 ग्राम पंचायतों पलिहारी गुरुडीह, गोमिया, स्वांग उत्तरी एवं दक्षिणी, ससबेड़ा पूर्वी एवं पश्चिमी, हजारी सहित आंशिक खम्हरा को मिलाकर गोमिया नगर परिषद के गठन की अधिसूचना नगर विकास एवं आवास विभाग ने की थी जारी।