गोमिया। विष्णुगढ़ प्रखंड के ग्रहमुर्गी में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के मंगरो गांव निवासी मो. समशेर अंसारी के 17 वर्षीय पुत्र मो.फैजल अंसारी की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकी साथ बैठे मो. मौबिन अंसारी को गंभीर अवस्था मे रिम्स भेज दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बनासो स्थित ग्रहमुर्गी के पास मालवाहक टाटा मैजिक JH12C 4140 और मोटरसाइकिल JH02S 1014 के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें मंगरो के फैसल की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया कि उक्त दोनों युवक मोटरसाइकिल से विष्णुगढ़ की ओंर जा रहे थे वहीं मालवाहक टाटा मैजिक विपरीत दिशा से आ रहा था। जिससे उक्त घटना घटी। घटना के बाद मालवाहक का चालक मौके से फरार हो गया वही फैसल के परिजनों का रो-रो बुरा हाल है। घटना पर मो. हकीम अंसारी मो. एनुल अंसारी, तैयब अंसारी, कल्लू अंसारी, सुंदर रविदास ने दुःख जताया है।