गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र के गोमिया-ललपनिया मुख्य सड़क स्थित होसिर शब्दीटांड में मंगलवार अहले सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिस पर सवार चालक समेत तीन लोग घायल हो गए।
घटना के संबंध में अर्ली मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों ने बताया कि ललपनिया की ओंर से आ रही तेज रफ्तार कार JH09J 2131 अनियंत्रित होकर शब्दीटांड में मुख्य सडक किनारे बनी डिवाइडर से टकरा गई। घटना के वक्त कार में 5 लोग सवार थे जिसमें एक बच्ची भी शामिल है।
तुरंत बाद ग्रामीणों कि मदद से 108 एम्बुलेंस बुलाकर सभी को गोमिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया, जहाँ चिकित्सक डॉ. राकेश रंजन ने प्राथमिक ईलाज किया। डॉ. रंजन ने बताया कि चालक धर्मेंद्र कुमार को मामूली चोटें आई हैं जबकि सुगुमद देवी को पैर संभवतः फ्रेक्चेर हो गया है वहीं कलारात्रे नामका महिला को सर में गंभीर चोटें आई है, उनको स्ट्रीच किया गया है। कहा कि वाहन में सवार एक युवक व बच्ची पुरी तरह सुरक्षित है।
चालक धर्मेन्द्र ने बताया कि वे सपरिवार बेरमो करगली तीन नम्बर के रहने वाले हैं मंगलवार सुबह रामगढ़ के तोपा से वापस अपने आवास लौट रहे थे।