गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत साड़म बंगाली टोला की एक विवाहिता ने अपने पति, सास व ससुर के खिलाफ गोमिया थाने में मामला दर्ज कराया है। आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि दिसंबर 2016 में उसकी शादी थाना क्षेत्र के ही साड़म निवासी संजय गोई के पुत्र कार्तिक गोई से उपहार स्वरूप तीन लाख नकद, 5 ग्राम सोना, 200 ग्राम चांदी के आभूषण, 10 हजार रुपए के कांसा व पीतल के बर्तन, अलमारी, फ्रिज, कूलर देकर हुई थी। शादी के कुछ माह बाद से हीं पति कार्तिक, ससुर संजय व सास सखीवाला गोई द्वारा दहेज के रूप में डेढ़ लाख लाने के लिए दबाव बनाया जाने लगा। मांगे नहीं मानने पर बराबर मारपीट किया जाने लगा। पीड़िता ने पति द्वारा हैवानियत करते हुए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। वहीं पीड़िता ने आवेदन में उक्त सभी आरोपियों द्वारा 6 जुलाई को जान से मारने की नीयत से गर्दन पकड़कर फिनाइल पिलाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है।
पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर गोमिया थाने में दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत मामला दर्ज किया गया है।