गोमिया। बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने गुरुवार को बेरमो अनुमंडल अंतर्गत चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील इलाकों झुमरा पहाड़ की तलहट्टी में बसे चुट्टे, खरना, दनरा आदि क्षेत्रों का दौरा किया। बोकारो एसपी ने इस दौरान उग्रवाद प्रभावित गांव में ग्रामीणों से संपर्क कर मूलभूत आवश्यकताओं को जाना। इसीप्रकार उन्होंने चतरोचट्टी थाना के नव निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया तथा थाना के अपराध अनुसंधान की भी समीक्षा की। वहीं सीआरपीएफ कैंप कोनार में नक्सल रोधी अभियान की भी जानकारी लेकर समीक्षा किया गया।
बता दें कि 28 जुलाई से 3 अगस्त के बीच नक्सली शहादत सप्ताह के रूप में मनाते आ रहे हैं इस लिहाज से भी एसपी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
इस दौरान एसपी चंदन कुमार झा के साथ सीआरपीएफ के अधिकारी, बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा के अलावे कई अन्य थाने के थाना प्रभारी व जवान मौजूद रहे।