बेरमो: विद्युत मीटर लगाने को लेकर रथटांड़ में विद्युतकर्मियों व ग्रामीणों के बीच उपजा विवाद, ढाई घंटे में विद्युत कर्मियों से ही खुलवाया दो दर्जन से अधिक बिजली मीटर
गोमिया। गोमिया प्रखंड अंतर्गत होसिर पश्चिमी पंचायत के रथटांड़ में मीटर कनेक्शन लगाने को लेकर क्षेत्र के लोगों ने झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड गोमिया उप केंद्र के बिजली टीम को साढ़े तीन घंटे तक बंधक बनाए रखा।
घटना के अनुसार गोमिया के रथटांड़ में बीते तीन दिन से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा विद्युत उपकेंद्र गोमिया को की गई। परंतु बिजली विभाग ट्रांसफार्मर मरम्मत कराने के बजाय वहां के ग्रामीणों के आवासों में नया मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया। सोमवार को जब बिजली टीम क्रमशः जूनियर लाइन मैन अरविंद एक्का, भगीरथ नायक, शमीउल्लाह, दुलाल प्रसाद, ध्रुव सिंह, शकील अंसारी आदि मीटर का कनेक्शन को पहुंची तो ग्रामीणों द्वारा वहां उनका पुरजोर विरोध शुरू हो गया। विवाद इतना गहराया कि ग्रामीणों द्वारा मौजूद बिजली कर्मियों पर हाथापाई की नौबत आ गई।
ग्रामीण मोहन प्रजापति, बेबी देवी, बसमतिया देवी ने बताया कि ट्रांसफार्मर मरम्मती को लेकर ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन बिजली विभाग गोमिया को दिया गया परंतु विभाग के कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर बनवाने के बजाय गांव में नया मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया। बताया कि गांव पूर्व से पिछड़ा है जिस कारण यहां किसी भी घर में विद्युत मीटर नहीं लगा है। मीटर लगाने की बात भी सही है परंतु पहले ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग जरूरी है।
ज्ञानदीप प्रजापति ने बताया कि सभी बिजली कर्मचारी जबरन बल पूर्वक बिना वर्क ऑर्डर, विभाग द्वारा निर्गत पत्र के बिजली मीटर लगा रहे थे।
ग्रामीणों ने इस दौरान बिजली कर्मियों पर अवैध रूप से पैसे लेने, कार्य में कोताही सहित महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है। कहा कि मीटर कनेक्शन तभी लग पाएगा जब मामला साफ हो जाएगा। इस दौरान विद्युतकर्मियों के दोपहिया वाहनों के टायर से हवा भी निकाल दिया गया।
बढ़ता विवाद और धक्का मुक्की के बीच मजबूरन बिजली कर्मियों द्वारा पूर्व में लगाए सभी बिजली मीटरों को कर्मचारियों ने खोलना शुरू किया। लगभग ढाई घंटे तक गहराए विवाद में बैरंग कर्मचारियों ने दर्जनों लगाए गए मीटरों को खोल दिया गया। इस मामले से विद्युतकर्मियों ने विभाग के उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।
हंगामा बढ़ने पर पुलिस को फोन करके बुलाने के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने कहा कि पहले जांच की जाएगी इसके बाद मीटर लगेगा या नहीं यह तय होगा।
मौके पर योगेंद्र प्रजापति, सुरेश प्रजापति, शिव टहल प्रजापति, मुकेश प्रजापति, बसंती देवी, अलका देवी, ममता देवी, लता देवी, चंपा देवी, मुनिया देवी, कौशिल्या देवी, मंजू देवी आदि उपस्थित थे।