गोमिया। गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को ब्लॉक लेबल बैंकर्स कमिटी (बीएलबीसी) की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से जिला अग्रणी प्रबंधक नाबार्ड फिलोमन बिलुंग, बीटीएम राजन मिश्रा, बीपीओ मनरेगा पवन कुमार गुप्ता उपस्थित थे। अग्रणी प्रबंधक नाबार्ड के द्वारा सभी बैंको को अविलंब ग्रामीण किसानों के केसीसी लाभ देने तथा लंबित आवेदनों को निष्पादन करने के लिए निदेशित किया गया।
उन्होंने उपस्थित सभी कृषक मित्र, शाखा प्रबंधक, एटीएम एवं बीटीएम को गोमिया प्रखंड को आवंटित लक्ष्य 9 हजार 500 केसीसी पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसीप्रकार उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना भारत सरकार के द्वारा कृषको को आर्थिक सहयोग हेतु संचालित योजना कृषक उत्पादक संगठन (FPO) के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए सभी कृषको को संगठन से जोड़ने का भी दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने किसानों को भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना का लाभ भी अविलंब देने हेतु सभी शाखा प्रबंधक को निदेश दिया।
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी बैंक प्रबंधकों को अन्य लाभकारी योजनाएं यथा पीएम आवास, पेंशन आदि आवंटित पैसे को केसीसी के लोन रिकवरी से नहीं काटने का निर्देश दिया। साथ ही मनरेगा के तहत रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन के समाधान के लिए आवश्यक सहयोग करने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रखंड अंतर्गत सभी कृषक मित्र सरजू रविदास, रामचन्द्र साव, मेहीलाल गोप के अलावे के बैंक प्रबंधक, जन सेवक आदि उपस्थित थे।