गोमिया। बेरमो अनुमंडल के महुआटांड़ थाना में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। महुआटांड़ थाना के पुअनि आदित्य प्रसाद के सम्मान में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता थाना प्रभारी नीरज कुमार ने की। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों और सहकर्मियों ने उन्हें माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर, पुस्तक, कलम भेंट की। इस अवसर पर आदित्य प्रसाद ने कहा कि यहां उन्हें जो सहयोग मिला उसे भुलाया नहीं जा सकता। वहीं उपस्थित पुलिसकर्मियों ने उनके कार्यों को याद कर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर पीएसआई मनोज कुमार, नेयाज अंसारी, कृष्ण कुमार, एएसआई सत्येंद्र सिंह, अखिलेश कुमार, पूर्व उप प्रमुख गिरिधारी महतो, मुखिया उमेश महतो, पंचदेव महतो, फूलचंद केवट, मदन साव, वकील महतो सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।