गोमिया। आईईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया गोमिया शाखा बैंक मोड़ से मंगलवार की दोपहर पुनः अज्ञात चोरों ने एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी गई बाइक चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के करमटिया निवासी छोटन गंझू की बिना रजिस्ट्रेशन हीरो सीडी डीलक्स है। पुलिस भुक्तभोगी छोटन ने बताया है कि वे बैंक परिसर में गाड़ी खड़ी कर बैंक से पैसे निकालने गए थे। भुक्तभोगी ने बताया है कि जब बैंक से बाहर आए तो उसकी उक्त बाइक वहां नहीं थी। आसपास छानबीन भी की लेकिन मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चला। अज्ञात चोरों ने उक्त बाइक को वहां से गायब कर दिया। भुक्तभोगी द्वारा इस सिलसिले में एक लिखित आवेदन स्थानीय आईईएल थाने में दिए जाने की बात कही गई है। थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि छानबीन में जुटे हैं, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। बता दें कि वर्ष 2021 में आईईएल थाना क्षेत्र से आठवीं बाइक की चोरी हुई है।