गोमिया। गोमिया अंचल के नए अंचलाधिकारी के रूप में संदीप अनुराग टोपनो ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। नए सीओ संदीप अनुराग ने बीडीओ सह निवर्तमान सीओ कपिल कुमार से पदभार लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद नए सीओ ने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
संदीप अनुराग इससे पूर्व गढ़वा जिले के भवनाथपुर में पदस्थापित थे। वे सदर अंचल के 31वें सीओ के रूप में पदभार ग्रहण किए हैं। निवर्तमान सीओ कपिल कुमार अब बीडीओ का कार्यभार ही देखेंगे। इधर नए सीओ का स्वागत गोमिया बीडीओ ने बुके देकर व फूलमाला पहनाकर किया। मौके पर कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।