गोमिया। गोमिया रेल स्टेशन में रविवार देर रात एक अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार आरपीएफ के आउट पोस्ट इंचार्ज विंध्याचल कुमार ने बताया कि रात्रि पेट्रोललिंग गश्ती में पेट्रोल मैन ने रेलवे पोल संख्या 48/1 व 48/2 के बीच एक अज्ञात युवक का शव अस्त व्यस्त अवस्था में पाया है, जो सम्भवतः किसी मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गया। सूचना के बाद गोमिया रेलवे पुलिस युवक की पहचान करने की कोशिशें शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक आरपीएफ व जीआरपी गोमिया शव को लाइन से हटाने की प्रक्रिया में जुटे थे।