गोमिया। बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के कोनार डैम में बीते 18 नवंबर को घूमने आई एक लड़की के साथ छेड़छाड़ और उसके रिश्तेदारों से मारपीट करने के मामले में रविवार को चतरोचट्टी पुलिस ने दो और युवकों को गिरफ्तार किया है।
घटना के संबंध में थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी ने बताया विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र की एक लड़की अपने रिश्तेदार के साथ बीते दिनों कोनार डैम घूमने आई थी। इसी दौरान मौका पाकर जरकुंडा गांव के कुछ युवकों सहित पांच अन्य ने लडकी के साथ छेड़छाड़ की और वीडियो बना लिया था। बताया कि कांड में दो लड़कों ने बहुत दूर तक युवती का पीछा भी किया था।
मामले को गोमिया पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर कर रहे हैं इंवेस्टिगेट:
मामला संवेदनशील होने के कारण एसडीपीओ बेरमो के निर्देश पर गोमिया पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार को इंवेस्टिगेशन ऑफिसर (IO) बनाया गया। जिसमें सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने पहले ही कार्रवाई करते हुए जरकुंडा व चेलियाटांड़ के दो युवकों की पहचान कर जेल भेज चुकी है, जबकि अन्य पांच फरार थे। वायरल वीडियो में दो अन्य युवकों की पहचान क्रमशः गिरिडीह जिला अंतर्गत सरिया थाना क्षेत्र के कोसमाडीह व कसवाडीह की हुई है। जिसे गोमिया इंस्पेक्टर सुजीत कुमार के निर्देशन रविवार को चतरोचट्टी पुलिस ने दोनों आरोपी को बगोदर से गिरफ्तार किया है। बताया कि दोनों युवक नाबालिग हैं और दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
चतरोचट्टी थाना में दर्ज था मामला:
इस संबंध चतरोचट्टी थाना में धारा-323/341/342/294बी/354ए(iv)/506/34 आईटी एक्ट 66/E के तहत मामला दर्ज किया गया था।