बेटी होने पर नवविवाहिता को पिता से 5 लाख लाने के लिए घर से निकाला, नव विवाहिता के आवेदन पर बोकारो थर्मल थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज, पुलिस कर रही जांच
गोमिया। बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत बरवाबेड़ा की एक नव विवाहिता ने अपने पति, ससुर, सास सहित अन्य के खिलाफ बोकारो थर्मल थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि अक्टूबर 2017 में उसकी शादी महुआटांड़ थानान्तर्गत जरवाटांड़ निवासी इजहार अंसारी के पुत्र साहिल अंसारी से उपहार के रूप में अपाची मोटरसाइकिल, वाशिंग मशीन, दीवान, अलमीरा,फ्रीज, कूलर, टीवी, सोफा समेत जेवरात के अलावे 5 लाख नकद देकर मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी।
विवाहिता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि शादी के बाद दिनांक 2 अप्रैल 2019 को उसे बेटी पैदा हुई। बेटी पैदा होते ही पति साहिल अंसारी, ससुर इजहार अंसारी, सास नमून निशा सहित अन्य परिजनों ने यह कहकर प्रताड़ित किया कि तुम्हारे पिता सीसीएल कर्मी हैं 5 लाख रुपए मांगकर लाओ। नहीं लाने पर नामित आरोपितों विवाहिता को कभी जलाकर मार डालने, कभी मारकर रेलवे लाइन में फेंक देने तो कभी फांसी लगाने व कुएं में डाल देने की बात करने लगे। बताया कि इससे सहमी पीड़िता खुद को एक कमरे में बंद कर लेती थी। इस दौरान भी आरोपितों ने कई बार दरवाजा तक तोड़ने का प्रयास किया। पीड़िता ने आगे बताया है कि उसके पति साहिल अंसारी जुआड़ी हैं उपहार में दिए मोटरसाइकिल व जेवर को बेचकर सारे पैसे जुए में हार गए। बताया कि शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना से लाचार होकर पिता से पुनः डेढ़ लाख रुपये मंगवाई जिसपर आरोपित कुछ दिन शांत रहे और पुनः 16 जुलाई को आरोपितों में विवाहिता को बच्ची समेत घर से निकाल दिया। सूचनोपरांत विवाहिता के पिता स्थानीय लोगों को साथ लेकर बेटी के ससुराल पहुंचे। पीड़िता ने बताया कि उन सबसे भी पति सास व ससुर ने बुरा व्यवहार किया तथा नामितों ने 5 लाख रुपये लाए बगैर ससुराल में पैर नहीं रखने की धमकी दी। अंततः पीड़िता मायके बरवाबेड़ा आ गई।
बताया कि मामले में अंजुमन कमिटी भी हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों में सुलहनामा का प्रयास किया पति साहिल ने गुनाह कबूल कर बीते 27 दिसंबर 2020 को मोटरसाइकिल से बरवाबेड़ा आए और पुनः 5 देने की बात कही नहीं देने पर फिर एक बार पीड़िता के साथ मारपीट किया और उसे छोड़कर आरोपित मोटरसाइकिल से फरार हो गए। इस बाबत बोकारो थर्मल थाना में पति साहिल अंसारी, सास नमून निशा, ससुर इजहार अंसारी सहित अमीर अंसारी, हसीना खातून, जरीना खातून, सहिना खातून के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बोकारो थर्मल में पदस्थापित इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने इस बाबत बताया कि कोर्ट कम्प्लेंट के आधार पर भादवि की धारा 498/34 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत नामजद के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।