गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत हजारी पंचायत के पटवा बस्ती निवासी लखन पटवा 85 वर्ष ने अपने ही मंझले बेटे रंजीत प्रसाद पर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने का मामला गोमिया थाना में दर्ज कराया है।
शिकायती आवेदन में वृद्ध ने कहा है कि बीती शाम रंजीत अचानक मारपीट करने लगे बीच बचाव करने पहुंचा पोता को भी उक्त रंजीत मारने लगे।जिससे दोनों व्यक्ति घायल हो गए। वृद्ध ने पुत्र पर जान से मारने की धमकी देते हुए घड़ी सहित कुछ नकद रुपए छिनतई के भी आरोप लगाए हैं।
वहीं दूसरी ओंर रंजीत की पत्नी पुत्र वधु पूनम देवी ने भी ससुर लखन पटवा सहित स्मिता देवी, अलखनंदा प्रसाद व अभय प्रसाद के उपर भी गाली गलौज व मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। दोनों पीड़ित पक्ष के लिखित आवेदन के आधार पर गोमिया थाना में केस दर्ज किया गया है।