गोमिया। सीआरपीएफ कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन रविवार को कोनार डैम सीआरपीएफ 26 वीं बटालियन की ई कंपनी द्वारा चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के बड़की चिदरी पंचायत के जरकुंडा व चिदरी दुर्गा मंदिर के समीप परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। मौके पर मौजूद कंपनी के सहायक कमांडेंट मुन्ना लाल ने संबोधित करते हुए कहा कि वृक्षों के अभाव में आज का वातावरण प्रदूषित होता जा रहा है। वृक्ष वायु के प्राकृतिक शोधक होते हैं, यह वायु के हानिकारक कार्बन डाइऑक्साइड का शोषण करके लाभदायक ऑक्सीजन छोड़ते हैं। ऑक्सीजन ही जीवन है और जीवधारी उसे लेकर जीवित रहते हैं, इसलिए वृक्षारोपण मानव समाज का सांस्कृतिक दायित्व है। वृक्षारोपण और उनके संरक्षण से सृष्टि को विनाश से बचाया जा सकता है। वृक्षों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना भी असंभव है। वृक्ष धरती का अमूल्य संपदा के समान है। बताया कि पृथ्वी पर वृक्षों की पर्याप्त संख्या में होना बहुत आवश्यक है। इसी निमित जरकुंडा व चिदरी गांव में 100 पौधों का रोपण किया गया है। आगामी दिनों में क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाना है। बताया कि आज से कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
मौके पर बड़की चिदरी पंचायत के।मुखिया टुकन महतो, निरीक्षक जीडी असलम खान, सुबोध चंद दास, कृष्ण राम सकिया, राजकुमार सिंह, लुहित बासुमतारी, मिहिर कुमार महतो, बबलू कुमार, कैलाश नायक, बंटी भगत सहित अन्य जवान मौजूद रहे।