गोमिया। बेरमो अनुमंडल के महुआटांड़ थाना पुलिस ने बीती देर शाम एक आल्टो वाहन JH02AY 5880 से 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर शराब के अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मचा दिया।
पूरे घटनाक्रम में थाना प्रभारी नीरज कुमार से मिली जानकारी के अनुसार महुआटांड़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद ऑल्टो में अवैध शराब की बड़ी खेप जा रही है। जिसके बाद आनन फानन में एक टीम गठित कर गश्ती दल के साथ देर मिलन चौक में बीती रात पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया।
उक्त सफेद रंग के ऑल्टो को पहुंचते ही पीएसआई नियाज अंसारी सहित अन्य जवानों ने रोकने का प्रयास किया किंतु वाहन चालक पुलिस को देखते हैं और तेज रफ्तार में भागने लगा। पुलिस द्वारा लगभग एक किलोमीटर पीछा करने पर गोपो जंगल से पूर्व एक महुआ पेड़ के निकट गाड़ी खड़ी कर वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त वाहन महुआटांड़ से कंडेर की ओंर जा रहा था। ऑल्टो को कब्जे में लेकर तलाशी लेने पर अवैध शराब की बात सही निकली। शराब को भी जब्त कर लिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। बताया कि शराब जब्त अंग्रेजी शराब असली है या नकली पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल जब्त कार को शराब सहित महुआटांड थाना ले गई। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर अज्ञात मालिक व चालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।