गोमिया। रहावन ओपी अंतर्गत हुरदाग निवासी एक पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने का एक लिखित आवेदन ओपी प्रभारी को देकर न्याय की गुहार लगाया है।
आवेदन में पीड़ित पिता ने बताया है कि गांव के ही गणेश करमाली का पुत्र आकाश करमाली मेरी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया
है। बताया कि इस बाबत मेरे परिजनों के द्वारा सभी रिश्तेदारों में काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चला जिससे में काफी चितित हूँ। मामले में पीड़ित पिता ने थाना प्रभारी से कानुनी कार्रवाई की मांग की है।
रहावन ओपी प्रभारी नबी हसन खान ने इस बाबत बताया है कि आरोपित आकाश करमाली को गिरफ्तार कर मेडिकल उपरांत तेनुघाट उपकारा भेज दिया गया है। इसीप्रकार नाबालिग पीड़िता को मेडिकल के लिए बोकारो भेज दिया गया है।