गोमिया। तेनुघाट ओपी क्षेत्र अंतर्गत साड़म पूर्वी पंचायत के नैनाटांड़ निवासी स्व. गोविंद गोप की विधवा मोसामत कौशल्या देवी ने ओपी प्रभारी को लिखित आवेदन देकर नैनाटांड़ के हीं कुछ लोगों पर डायन कहकर मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए डायन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है।
पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि मैं एक गृहिणी महिला हूं। बीते 17 जून को मेरा पड़ोसी मोसामत शीला देवी उसका पुत्र रवि सिंह, छोटे बाबु सिंह सहित दो अन्य मेरे घर के दरवाजे के पास आकर मुझे गाली-गलौज करने लगे और आर-बार डायन होने का आरोप लगाने लगे। और उनका पुरा परिवार मारपीट पर उतारू हो गये। रवि सिंह अपने हाथ में लोहे का दावा लेकर आया और गाली देने लगा तु ही हमर बेटवा के खाय रहल ही जबकि छोटे बाबु सिंह लकड़ी का मोटा बल्ली लेकर आया था। वहीं मोसामत शीला देवी सहित अन्य दो ईंट पत्थर लेकर आयी थी। इस दौरान सभी नामित आरोपितों द्वारा लगातार गाली गलौज व मारपीट किया जा रहा था। बताया कि घटना की सूचना पर वार्ड सदस्य रंजीता सिंह हस्तक्षेप करते हुए मामले में पंचायत के जरिए घटना की निपटान की बात कही परंतु कोरोना महामारी पंचायत होना सुनिश्चत नहीं होने के कारण शुक्रवार को ओपी में 5 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
इधर दूसरे पक्ष की शीला देवी ने भी तेनुघाट ओपी में कौशल्या देवी, धीरज यादव व सुलेखा देवी के खिलाफ मारपीट, छिनतई सहित डायन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है।