गोमिया। बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कर्री खुर्द में शुक्रवार को जमीन संबंधित विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों की ओर से देर शाम थाना में मामला दर्ज कराया गया। प्रथम पक्ष के भुनेश्वर महतो ने बताया कि वे अपने खतियानी जमीन कर्री खुर्द मौजा के खाता नंबर- 5, प्लॉट नंबर- 460 रकवा 10 डिसमिल जिसमें मकई की बुआई की है। अपने छोटे भाई कैलाश महतो के साथ अपने बाड़ी में मकई को जानवरों से बचने के लिए घेराव कर रहे थे इसी क्रम में गांव के ही ईश्वर महतो, बिनोद कुमार महतो, दुलारचंद महतो, कैलाश महतो, कार्तिक महतो, रितलाल महतो, शंभु महतो सभी गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से लेश होकर जान मारने की नियत से अचानक हमला बोल दिया। इससे वे दोनों भाई जख्मी हो गए। बताया कि दोबारा मकई लगाने के क्रम में उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट की। लोगों का कहना था कि इस जमीन में कुछ नहीं कर सकते। वहीं दूसरे पक्ष के कैलाश महतो ने भुनेश्वर महतो, जयनाथ महतो, कैलाश महतो, नेमचंद महतो के खिलाफ उक्त जमीन को अपनी ख़रीदगी जमीन बताते हुए बाजबरन कब्जा करने व विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई है। दोनों के बीच पुराना जमीन विवाद है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।