गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत कोठीटांड़ निवासी स्व. अर्जुन पासवान की विधवा मोसामत सुमित्रा देवी ने गोमिया थाना के थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर अपने सौतेले बेटों पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। विधवा ने आवेदन में लिखा है कि मेरे पति स्व. अर्जुन पासवान पहली पत्नी की मौत के बाद मुझसे शादी किये इस तरह से वे दो शादी किये थे। पहली पत्नी से तीन बेटे एवं दो बेटिया है तथा मेरी दो बेटिया है। बताया कि मेरे पति की मृत्यु उपरांत से ही सौतन के सभी बेटा विजय पासवान, अजय पासवान, संजय पासवान, बेटी सरस्वती कुमारी के अलावा सीमा देवी के द्वारा हमलोगो को हमेशा गाली-ग्लोज करते है। थाना प्रभारी को बताया कि उनलोगों के द्वारा मुझे व मेरी बेटियों को खाने-पीने को कुछ भी नहीं दिया जाता है। बार-बार घर से धक्के मारकर निकाल देते हैं। बताया कि गुरुवार को जब मैं अपने कमरे में थी तभी नामित आरोपितों ने मुझे गंदी गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मेरी बेटी रूचि कुमारी दौड़ कर आयी इसका विरोध करने लगी। तभी विजय पासवान की पत्नी सीमा देवी मेरी बेटी का हाथ तथा बाल पकड़ कर खीचने लगी। संजय पासवान आकर मुझे धक्का मारते हुए मारपीट एवं गाली-ग्लोज करते हुए धमकी देने लगे। बताया कि उनलोगों ने इस दौरान हम परिवार को जान से मार कर फेक देने का भी आरोप लगाया है। थाना प्रभारी को दिए आवेदन में आरोपितों से जानमाल की रक्षार्थ गुहार लगाई है।
इधर द्वितीय पक्ष के संजय पासवान ने भी थाने में आवेदन देकर सौतेली मां सुमित्रा देवी व बहन रुचि कुमारी पर घर मे घुसकर अपनी बहन सरस्वती कुमारी तथा भाभी सीमा देवी से मारपीट करने व विजय पासवान को चोर कहने का मामला दर्ज कराया है।
पूरे मामले में गोमिया पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।