गोमिया। बेरमो अनुमंडल के आईईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत चित्तू की एक बालिग युवती ने आईईएल पुलिस से स्व सहायता की गुहार लगाने का मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में आईईएल थाना प्रभारी यमुना चौधरी से मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार चित्तू हेठबेड़वा गांव की एक युवती ने आईईएल थाना को लिखित आवेदन देकर अपनी व अपने प्रेमी की रक्षा करने की गुहार लगाई है। बताया कि लिखित आवेदन में जिक्र है कि थाना क्षेत्र के ही करमाटांड़ निवासी संतोष रविदास से प्रेम करती है वह बालिग है परंतु उसके परिजन उसके इस फैसले के खिलाफ है और जबरन उसकी शादी कहीं और करना चाहते हैं। जबकि संतोष एवं उसका परिवार उसे अपनाना चाहता है।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रेमी युगल का दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पहले भी तत्कालीन थाना प्रभारी के वक्त इस मामले में युवक एवं युवती के परिवार वालों के बीच समझौता हुआ था जिसके बाद युवक अन्यत्र प्रदेश में काम करने चला गया। वैश्विक महामारी कोरोना काल मे लगे लॉकडाउन में वह घर आया था, उसके बीच पुनः संबंध बना जिस कारण युवती वर्तमान में गर्भ से है, थाना प्रभारी ने बताया कि युवती के अनुसार युवती के परिजन गर्भपात कराने और प्रेमी सहित उसके परिजनों को परेशान कर रहे हैं। थाना प्रभारी द्वारा शनिवार को प्रशासनिक सुरक्षा में युवती को सशर्त युवक को सौपा गया है।