गोमिया। गोमिया में संचालित बहुद्देश्यीय कंपनी आईईपीएल ओरिका के एक बर्खास्त कर्मचारी ने कंपनी के ही मेन गेट पर आत्मदाह की धमकी भरा पत्र प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों को दिया है।
पूर्व कर्मचारी कबीर कुमार उपाध्याय ने अपने पत्र में लिखा है कि वह आईईपीएल ओरिका फैक्ट्री में स्थाई कर्मचारी था। प्रबंधन ने ओरिका के ही दुबई स्थित संबंधित कंपनी में बेहतर वेतन व बेहतर सुविधाओं का प्रलोभन देकर उसे वहां भेज दिया। बीते दिनों उसकी पत्नी की तबीयत खराब होने व कंपनी द्वारा छुट्टी नहीं देने की स्थिति में नौकरी छोड़कर वापस आ गया। बताया कि इस दौरान आईईएल ओरिका ने एक कंपनी कर्मचारी के तौर पर दी हुई क्वार्टर, स्कूली शिक्षा व अस्पताल की सुविधा से मुझे वंचित कर दिया। बताया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। उसके बच्चों की परवरिश नहीं हो पा रही है। कंपनी का गार्ड आवासीय क्वार्टर में जाकर बिजली पानी काटने की धमकी देता रहता है, पूर्व कर्मचारी ने अपनी 10 साल की अनुभव के आधार पर कंपनी के जीएम को पुनः नौकरी में रखने की बात कही परंतु कंपनी उसकी नहीं सुनी गई। लिहाजा नाराज कर्मचारी ने गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो, गोमिया बीडीओ कपिल कुमार सहित आईईएल थाना प्रभारी को आत्मदाह से संबंधित पत्र सौंपा है।