डिजिटल कंटेंट तैयार करने में गोमिया की शिक्षिका रश्मि जैन की भूमिका अहम्, 03 जुलाई को “मै हूं रुपया” विषय पर रेडियो आकाशवाणी के द्वारा प्रदेश के विभिन्न केन्द्रों से होगा प्रसारण
गोमिया। डिजिटल कंटेंट तैयार करने में बोकारो जिले के 4 शिक्षक क्रमशः दो शिक्षक व दो शिक्षिकाओं की भूमिका अहम होगी। बता दें कि डिजिटल कंटेंट तैयार करने वाले रिसोर्स ग्रुप में बोकारो जिले के मध्य, उच्च तथा प्लस टू विद्यालयों के ये शिक्षक शामिल है। इसके लिए राज्य परियोजना निदेशक जेसीईआरटी डॉ. शैलेश चौरसिया के निर्देशन झारखंड शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा बोकारो जिले से भी 4 शिक्षकों का चयन किया गया है। रिसोर्स ग्रुप में 14 जिलों के 38 शिक्षकों का चयन किया गया है। जिसमें गोमिया के स्वांग स्थित नेहरु स्मारक उच्च विद्यालय स्वांग की शिक्षिका रश्मि जैन का भी चयन किया गया है। चयनित शिक्षक 30 जून तक झारखंड शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के साथ ऑनलाइन डिजिटल कंटेंट की सामग्री तैयार कर उसे उपलब्ध कराएंगे।
चयनित शिक्षिका रश्मि जैन ने बताया कि कोविड संक्रमण के प्रभाव से स्कूलों में पठन-पाठन स्थगित है। ऐसे में सरकार ऑनलाइन शिक्षा और डिजिटल कंटेंट उपलब्ध करा रही है। तीन मई से ही स्कूलों में पाठ्य पुस्तक के आधार पर वाट्सएप के जरिए डिजिटल कंटेंट उपलब्ध कराया जा रहा है। उसके साथ-साथ लाइव ऑनलाइन क्लास का संचालन हो रहा है। बताया कि जेसीईआरटी की ओर से छात्र-छात्राओं को सीखने की कला सुनिश्चित करने और शिक्षकों की क्षमता बढ़ाने के लिए कंटेंट का विकास किया जा रहा है। ऐसे कंटेंट को दीक्षा पोर्टल, वाट्सएप, यू-टयूब, दूरदर्शन, डीजी स्कूल एप के जरिए छात्र-छात्राओं और शिक्षकों तक भेजा जा रहा है। ऐसे में प्राथमिक, मिडिल, उच्च तथा प्लस टू विद्यालयों के अनुभवी शिक्षकों को स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्य के रूप में चयनित किया गया है। इसमें शामिल शिक्षकों को जेसीईआरटी द्वारा कंटेंट तैयार करने उसकी समीक्षा करने की जिम्मेवारी दी गई है।
रश्मि जैन ने बताया कि मेरा चयन इकोनॉमिक्स विषय के लिए हुआ है। उनके एक शीर्षक “मै हूँ रुपया” का प्रसारण आगामी 3 जुलाई को रेडियो आकाशवाणी के रांची, जमशेदपुर, चाईबासा, डालटनगंज, हजारीबाग व भागलपुर के विभिन्न केन्द्रों से किया जाएगा। शिक्षिका ने बताया कि इसके अलावा अन्य विषयों से संबंधित शीर्षकों को अन्यान्य समयावधि में रेडियो द्वारा प्रसारित किया जाएगा।