गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र के तुलबुल तुरी टोला निवासी सह गोमिया थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत भीम तुरी (38) ने गोमिया थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर अदालती नोटिस बांटने के क्रम में मोटरसाइकिल से धक्का मारने व आरोपित द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी को दिए लिखित आवेदन में चौकीदार भीम तुरी ने बताया कि बीती शाम गोमिया थाना से लोक अदालत का नोटिस लेकर संबंधित लोगों को तामिला करने के लिए पीसीसी रोड के किनारे से जा रहा था। इसी बीच तुलबुल सुंडी टोला निवासी राजेन्द्र साव उर्फ टिंकू साव अपने गैलेमर मोटर साईकिल से मुझे धक्का मारकर गिरा दिया तथा गाड़ी रोककर गाली-गलौज करते हुए, लात-मुक्का और मारपीट करने लगा। चौकीदार ने बताया कि नामित आरोपित ने गला काट कर जान से मार देने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। बताया कि आरोपित के साथ धक्का मुक्की के दौरान मेरा मोबाइल भी टूट गया।
थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि मामला दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है।