गोमिया। गोमिया प्रखंड के सुदूरवर्ती बड़की चिदरी पंचायत के ग्राम चिलगो अंतर्गत खुट्टाटांड़ टोला में बीती शाम हुई मूसलाधार बारिश में चार भैंसा की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई।
पशुपालक जीवलाल मांझी और लालजी मांझी ने बताया कि प्रतिदिन की भांति शनिवार को भी सभी भैंसों (काड़ा) को चराकर ला रहे थे। शाम में मूसलाधार बारिश के बीच घर लाने के क्रम में तीन भैंसा निकट के तालाब में उतर गए। बताया कि तालाब के मध्य एक सखुआ के पेड़ में आकाशीय बिजली के गिरने से उसके नीचे खड़े तीनों काड़ा की मौत हो गई।
इस घटना के सम्बन्ध में पशुपालक जीवलाल ने बताया कि मेरा जीविकोपार्जन भैंस दो भैस ही है। खेती बाड़ी के लिए भी मुख्य साधन यही जानवर थे भैंसों की मौत से मेरा तो कमर ही टूट गया है।
इसी प्रकार एक भैंसे के मालिक लालजी ने बताया कि बचे एक जानवर से खेती में परेशानी होगी। संयुक्त रूप से करीब एक लाख रूपये के भैंसों की मौत हो गई है।
आर्थिक रूप से कमजोर पड़े पशुपालकों ने बताया कि गांव के मुखिया को सूचित कर दिया गया है। वे थाने में एवं अंचल में जानकारी दे देंगे जिससे कि आपदा प्रबंधन से मिलने वाला लाभ मिल सके।