गोमिया। जागेश्वर बिहार थाना अंतर्गत डाकासाड़म की एक विवाहिता ने अपने पति, ससुर, सास, देवर, ननद सहित अगुवा के खिलाफ जगेश्वर बिहार थाने में मामला दर्ज कराया है। आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि अप्रैल 2016 में उसकी शादी रामगढ़ जिला के गोला थाना अंतर्गत लिपिया निवासी महवीर प्रजापति के पुत्र शंकर प्रजापति से हिंदू रीति रिवाज से हुई थी।
शादी के कुछ माह बाद ही पति शंकर प्रजापति, ससुर महावीर प्रजापति, सास ललवा देवी, देवर कार्तिक प्रजापति, ननद सितामुनी देवी, लालमुनि देवी द्वारा दहेज के रूप में एक लाख नकद रुपये व एक मोटरसाइकिल लाने के लिए दबाव बनाया जाने लगा। मांगे नहीं मानने पर बराबर मारपीट किया जाने लगा। वहीं पीड़िता ने आवेदन में बताया कि उसके पति बीच मे जब बाहर काम करने चले गए इस दौरान भी घर के उक्त आरोपितों द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बताया कि इसी दौरान पता चला कि पति शंकर प्रजापति पूर्व से शादीशुदा है और पहली पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने ससुर महवीर प्रजापति पर भी छेड़छाड़ व अवैध संबंध बनाने का दबाव देने का आरोप लगाया है।
अप्रैल 2020 मे मेरे सास, ससुर, देवर व ननद के द्वारा दहेज नहीं देने व मांगें नहीं मानने पर मार-पीट कर घर से बाहर निकाल दिया।
पीड़िता ने बताया कि घटना की जानकारी उसने अपने पिता को बताई तो पिता के कहने पर जीजा जी नागेश्वर प्रजापति के साथ मायके आ गई। मेरे पति मेरे घर आये और गाली गलोज एवं मारपीट करने लगे।
वहीं इस संबंध में अगुआ सूरज प्रजापति जो कि रिश्ते में मौसा ससुर है उस पर भी धोखे में रखकर विवाह करने का आरोप लगाया है।
बताया कि घटना की जानकारी पंचायत को दी गई पंचों के हस्तक्षेप के बावजूद भी आरोपित परिवार एक नहीं सुना जिसके बाद जगेश्वर बिहार थाने में मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी कन्हैया राम ने बताया कि इस बाबत पीड़िता के आवेदन के आधार पर थाना में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि भादवि की धारा 498(A)1323/324/341/504/506/354(B)/34 के तहत नामजद के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।