गोमिया। राहावन ओपी क्षेत्र स्थित नव प्राथमिक विद्यालय बियाही महुआ में विभिन्न कक्षाओं सहित रसोईघर का ताला तोड़कर लगे कई पार्ट पुर्जे सहित कीमती सामानों पर से अज्ञात बदमाशों ने बीती रात हाथ साफ कर दिया। इस बात की जानकारी तब हुई जब स्कूल के पारा शिक्षक सह सचिव लालमोहन महतो सुबह कार्यालय कार्य के लिए स्कूल पहुंचे। उन्होंने बताया कि नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को दिया।
पारा शिक्षक सह सचिव ने बताया कि स्कूल के कमरों सहित रसोईघर की तलाशी लेने अपर ओट चला कि अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल की दो खिड़की, दो गैस सिलिंडर, 100 मीटर वायरिंग तार, तीन पंखा, दस एलईडी बल्ब, पांच कुर्सी, दस वायरिंग बोर्ड, पचास पीस थाली सहित 45 किलो चावल व दो मुख्य गेट का ताला भी अपने साथ ले गए।
बताया कि हजारों रुपये मूल्य के कीमती सामानों के चोरी हो जाने से विद्यालय के एमडीएम सहित अन्य कार्य प्रभावित होगा। बहरहाल घटना की लिखित सूचना राहावन ओपी में देकर अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।