बेरमो विधायक इंडियन एक्सप्लोसिव्स कर्मचारी संघ गोमिया के इंटक कार्यालय पहुंचकर 40 सदस्यीय नए कार्यकारिणी पदाधिकारियों की घोषणा की, कंपनी के जबरन वीआरएस के मुद्दे को भी बताया याद है, सबकी नौकरी वापस होगी
गोमिया। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह शुक्रवार को गोमिया स्थित इंडियन एक्सप्लोसिव्स प्राइवेट लिमिटेड के इंटक कार्यालय में पहुंचकर इंटक से संबद्ध इंडियन एक्सप्लोसिव्स कर्मचारी संघ गोमिया के नए कार्यकारिणी पदाधिकारियों की घोषणा की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राणा संग्राम सिंह के द्वारा यूनियन एवं कार्यकारिणी द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए प्रभाव से पुरानी कमिटी को तत्काल भंग कर नई कार्यकारिणी कमिटी का गठन किया गया है। इस बाबत अध्यक्ष ने संघ के सदस्यों की पूरी गहनता से निरीक्षण व क्षेत्र का दौरा कर कमिटी का नवीनीकरण किया है।
40 सदस्यीय पदाधिकारी कार्यकारणी की सूची बनी
बेरमो विधायक ने कार्यकारी पदाधिकारियों का घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा गठित नई कमिटी में
राष्ट्रीय अध्यक्ष राणा संग्राम सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष कुमार जयमंगल सिंह, उपाध्यक्ष - करण सिंह राठौड़, राजेश गोस्वामी, प्रमोद सिंह, सचिव मो. रउफ, सामान्य सचिव संतोष कुमार राम, संयुक्त सचिव मौज आलम सहायक सचिव विजय महतो, संजय कुमार सिंह, मो. वसीम राही, कोषाध्यक्ष प्रभाकर प्रसाद सहित संगठन सचिव में पांच, एक्सक्यूटिव (आईएस) में 11 व एक्सक्यूटिव (पीई) में 12 सहित सभी 40 पदाधिकारी कार्यकारिणी की घोषणा की गई। बताया कि कार्यकारिणी सूची की एक कॉपी आईईपीएल ओरिका के प्रबंधक को भी उपलब्ध करा दिया गया है।
कहा कि इंटक की नई कमिटी के गठन के बाद पुरानी कमिटी से सीख लेते हुए अपने अध्यक्ष, यूनियन व मजदूरों के प्रति एकजुट होकर संगठन को मजबूत करेगी।
इसी प्रकार पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा जबरन वीआरएस वाले मुद्दे को भी इंटक भुला नहीं है हर हाल में जबरन कार्य से बैठाए मजदूरों को नियोजन में वापस लाया जाएगा, इसके लिए भी प्रक्रिया की जा रही है। बताया कि इस मामले से लेबर कमिश्नर से अवगत करा दिया गया है। कमिश्नर ने भी मजदूरों के हक को जायज ठहराया है।
मौके पर कांग्रेस के प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पांडेय उर्फ टिल्लू पांडेय, मुकेश पासवान, विजय महतो सहित अन्य मौजूद थे।