गोमिया। झारखंड राज्य ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड रांची के निर्देशन बीती शाम को बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी में अवैध बिजली कनेक्शन को लेकर विद्युत विभाग ने सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के हुरलुंग, परसाटांड़, नरकंडी, चिपरी व बड़की सीधाबारा में छापेमारी की गई।
इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता नरेंद्र मिंज ने बताया है कि हुरलुंग के विनोद साव व बुधन सिंह, नरकंडी के अलीमुद्दीन अंसारी व युसुफ अंसारी, हुरलुंग परसाटांड़ के महादेव रजक, चिपरी के तिलेश्वर महतो, बड़की सीधाबारा के राजेंद्र रविदास, श्यामलाल महतो, सीताराम महतो सहित रूपलाल महतो पूर्व मे बकाए पर लाईन काटे जाने के बावजूद मुख्य एलटी लाईन में टोका फँसाकर बिजली चोरी कर कहे थे।
कनीय विद्युत अभियंता गोमिया नरेंद्र मिंज ने इस बाबत चतरोचट्टी थाने में 14/21 दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया है कि विद्युत चोरी मामले में झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा सभी 10 आरोपियों पर संशोधित विद्युत अधिनियम 2003 के तहत कार्रवाई की जाए। छापेमारी में भारी मात्रा में कॉपर के पीवीसी वायर जप्त किया गया है। छापेमारी अभियान में सहायक विद्युत अभियंता कथारा गिरिधारी सिंह मुंडा, संतोष कुमार, विनोद राम रवानी, उमेश कुमार आदि शामिल थे।