गोमिया। तेनुघाट ओपी क्षेत्र अंतर्गत साड़म पूर्वी हरिजन टोला निवासी सुमीत कुमार पासवान ने तेनुघाट ओपी प्रभारी को एक लिखित आवेदन देकर बताया है कि ओपी क्षेत्र के साड़म मड़ई टोला निवासी चंदवा ठाकुर, महेश ठाकुर, बैजु ठाकुर सहित छोटी ठाकुर जबरन मेरे जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को सभी नामजद आरोपितों की पत्नियां कुदाल, गैता लेकर पहले से बना हुआ दिवाल को तोड़-फोड़ कर दिया और बुनियाद में मिट्टी कुदाल द्वारा भर दिया।
भुक्तभोगी ने कहा कि इस दरमियान उपरोक सभी लोगो ने गाली-गलौज एवं मारपीट भी किया। भुक्तभोगी ने इस दौरान आरोपियों पर माँ उर्मिला देवी के साथ छेड़छाड़ व जान से मारकर फेंक देने का भी आरोप लगाया है।