प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत राशनकार्ड धारकों को पीडीएस डीलरों द्वारा किए जा रहे हैं खाद्यान्न वितरण का मुआयना करने पहुंचे खाद्य आपूर्ति निदेशालय के उपसचिव, कार्डधारकों के घर जाकर ली जानकारी
गोमिया। कोरोना की दूसरी लहर के बाद इस संकट काल गरीबों की थाली खाली न रहे, इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) की शुरुआत हुई है सरकार ने मई और नवंबर माह में प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम खाद्यान्न मुफ्त में देने का फैसला लिया है। उक्त बातें खाद्य आपूर्ति निदेशालय के उप सचिव दीपक कुमार अहर्ताधारी राशनकार्ड धारकों से जांच के क्रम में जानकारी देते हुए कह रहे थे।
इससे पूर्व खाद्य आपूर्ति निदेशालय के उप सचिव दीपक कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रोशन कुमार साह सहित गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार संयुक्त रूप से गोमिया व हजारी पंचायत के 8 पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया। कार्डधारकों की सूची ली और लाभुकों तक पहुंचकर राशन वितरण की जानकारी ली।
उप सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKY) पर मई से लेकर नवंबर, 2021 तक खाद्यान्न का आवंटन किया जाएगा। बताया कि इस योजना के लिए एफसीआई पूरी तरह तैयार है और खाद्यान्नों का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है।
बताया कि इस PMGKY का लाभ केवल राशनकार्ड धारकों को लाभ मिलेगा। राशन कार्ड में प्रति यूनिट (सदस्य) 5 किलो अनाज मुफ्त में दिया जाएगा। यह अनाज राशनकार्ड पर हर महीने मिलने वाले अनाज से अलग होगा।
खाद्यान्न आपूर्ति से जुड़े पदाधिकारियों ने इस दौरान 8 पीडीएस दुकानों के अलावा, राशनकार्ड धारकों के घर जाकर भी सुलभ व भ्रष्टाचार मुक्त निर्बाध खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली। बीडीओ कपिल कुमार ने बताया कि इसी निमित्त उप सचिव व डीएसओ द्वारा गोमिया एफसीआई गोदाम का भी निरीक्षण करते हुए स्टॉक रजिस्टर का भी जांच किया गया है।
गौरतलब है कि पिछले साल लॉकडाउन के समय में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के खाद्यान्न का लाभ अधिकाधिक राशनकार्ड धारकों को नहीं मिल सका था उन्हें सिर्फ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत मिलने वाले खाद्यान को देकर पीडीएस डीलरों ने खानापूर्ति कर लिया था।