लूटपाट की योजना बनाते तीन शातिर अपराधियों को ललपनिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, चार मौके से फरार
क्षेत्र में अंतर्राज्यीय गिरोह की सक्रियता, पुलिस की बनी सर दर्द !
गोमिया। बेरमो अनुमंडल अंतर्गत ललपनिया थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर अंतर्राज्यीय शातिर गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
ललपनिया थाना प्रभारी छोटेलाल पासवान से मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार टीटीपीएस ललपनिया के एफ टाइप आवासीय कॉलोनी के एक क्वार्टर में पिछले कुछ दिनों से यूपी के प्रतापगढ़ निवासी रंजीत यादव, तुलबुल के अर्जुन कुमार साव व साड़म चटनियांबाग के कुंदन कुमार क्वार्टर में साथ रह रहा था। गोपनीय माध्यम से पुलिस को इसकी भनक लगी तो एसपी चंदन झा के निर्देशन एसडीपीओ एससी झा के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया, जिसकी अगुवाई गोमिया पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार कर रहे थे।
शुक्रवार को तेनुघाट में आयोजित पीसी में एसडीपीओ एससी झा ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि जैसे ही संदिग्ध क्वार्टर में पुलिस की टीम पहुंची 4 अन्य अपराधी जो कि उक्त स्थल की रेकी कर रहे थे, पुलिस टीम को देखते ही फरार हो गए। परंतु ललपनिया पुलिस की सक्रियता से क्वार्टर में मौजूद उक्त तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी में तीनों के पास से 2 देशी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस (8 एमएम) सहित 3 मोबाईल फोन बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने क्षेत्र की रेकी कर रहे चारों फरार अपराधियों की पहचान क्रमशः नावाडीह थाना क्षेत्र के चिरुडीह निवासी कुतुबुद्दीन अंसारी, पुनीत तुरी, कथारा ओपी क्षेत्र के कथारा दो नम्बर पानी टंकी निवासी महेंद्र यादव व तेनुघाट ओपी क्षेत्र के तेनुघाट शिविर संख्या तीन के रहने वाले सोनू उर्फ छोटू मियां के रूप में किया है।
उन्होंने बताया कि उक्त सभी नामजद अपराधी बोकारो हजारीबाग जिले में हाईवे पर चलती गाड़ियों को निशाना बनाते थे। उन लोगों द्वारा लूटपाट की बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में योजना बना रहे थे जिससे पुलिसिया सतर्कता से विफल कर दिया गया है। बताया दें कि इन सब का का मास्टरमाइंड पुनीत तुरी सहित अन्य सभी फरार अपराधी हैं उनलोगों का नाम गोमिया के होसिर स्कूल में भी लूटपाट की योजना बनाते गिरफ्तारी, देशी पिस्टल बरामदगी में नाम आया था, उस वक्त भी पुनीत तुरी सहित अन्य गोमिया पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया था। परंतु अब अंतरराज्यीय गिरोह की संलिप्तता की बात सामने आने के बाद पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।
फिलहाल पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करते हुए मेडिकल उपरांत इन सबको जेल भेज दिया गया है वहीं सभी फरार अपराधियों की तलाश पुलिस पूरी सरगर्मी से कर रही है। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी छोटेलाल पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक बुद्धदेव उरांव, सहायक अवर निरीक्षक रामायण, कल्याण उरांव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।