गोमिया। तेनुघाट थाना ओपी क्षेत्र अंतर्गत पलानी निवासी मुरतजा अंसारी ने तेनुघाट ओपी प्रभारी को लिखित आवेदन देते हुए एक ठेका राजमिस्त्री पर अपना खुद का जर्जर मकान को तोड़कर पुनः निर्माण कार्य कराने के नाम पर एक लाख की ठगी करने का आरोप लगाया है।
भुक्तभोगी ने ओपी को दिए लिखित आवेदन में बताया है कि पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम काछो निवासी सह ठेका राजमिस्त्री अब्बास अंसारी ने कहा कि मुझे अपने जर्जर घर का निर्माण कार्य करने के लिए ठेका पर दीजिए। मैं आपके जर्जर घर को तोड़कर पुनः मकान बनवा दूंगा। राजमिस्त्री ने कहा कि मैं राज मिस्त्री का काम करता हूँ। खुद काम करूँगा।
भुक्तभोगी ने बताया कि मकान बनाने के लिये बुनियाद से ढलाई तक का मजदूरी 2 लाख 25 हजार रुपए मे तय हुआ। जिसके बाद 10 मार्च 2020 को एक लाख रूपया अग्रिम राशि के तौर पर अब्बास अंसारी को दे दिया तथा कहा कि काम जैसे जैसे निर्माण कार्य आगे बढेगा शेष रुपए भी दे दूंगा। बताया कि अब्बास अंसारी ने गवाहों के समक्ष मुझसे एक लाख रूपए लेने के बाद मकान तुड़वाकर छोड़ दिया, जिसमें 7 हजार रुपए का खर्च हुआ था। आवेदन में बताया कि उसके बाद अब तक न तो उक्त राजमिस्त्री अब्बास अंसारी द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है न तो बाकी के रुपए मुझे वापस किया गया।
भुक्तभोगी मुर्तजा ने पुलिस को आगे बताया कि पहले तो राजमिस्त्री से फोन पर बात होती थी और काम कर देंगे कहकर टाल-मटोल करता रहा। परंतु इधर कुछ दिनों से उल्टा मुझे ही परेशान करने पर झूठा केस में फंसा देने की धमकी दे रहा है।
भुक्तभोगी ने राजमिस्त्री पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। इस बाबत तेनुघाट ओपी में ठगी व जान से मारने की धमकी देने का सुसंगत धाराओं के साथ मामला दर्ज किया गया है।