कथारा दो नंबर कॉलोनी निवासी महिला बिंदु देवी की हत्या मामले में, 10 जून को वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए किए गए विरोध प्रदर्शन मामले में प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज
गोमिया। कथारा ओपी क्षेत्र के कथारा 2 नंबर कॉलोनी में बीते 2 जून को बिंदु देवी की हुई हत्या मामले में दोषी नामजद नीतीश कुमार उर्फ रुद्रा, रोहित यादव, सुनील यादव, अर्जुन यादव उर्फ बिलटा सभी महली बांध एवं एक युवक कथारा 4 नंबर कॉलोनी निवासी गजेंद्र नायक की गिरफ्तारी को लेकर 10 जून को अनाधिकृत रूप से कथारा ओपी परिसर पहुंचकर धरनाप्रदर्शन करने के कारण 6 नामजद प्रदर्शनकारी सहित 25-30 अज्ञात के खिलाफ कथारा ओपी में मामला दर्ज किया गया है।
मामले में प्रदर्शनकारियों पर आरोप है कि अनाधिकृत रूप से बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के गायत्री कॉलोनी के छोटन राम, डीएवी कॉलोनी के कौलेश्वर बौद्ध, गोमिया थाना क्षेत्र स्वांग के गब्बार राम, कथारा ओपी क्षेत्र के झिरकी रविदास टोला के अमरजीत कुमार रविदास, महलीबांध मिशन स्कूल निवासी जगेश्वर राम एवं सुनील कुमार राम 25-30 लोगों के साथ गोमिया कथारा थाना कांड संख्या 54/2021 में नामित अभियुक्तों के अविलंब गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
पुलिस द्वारा नामित आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास व छापेमारी कर जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन सहित बार-बार समझाने के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने उक्त मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक प्रदर्शन करते रहने व पूरे जिले में चक्काजाम करने की धमकी दी।
आरोप है कि पुलिस द्वारा यह भी समझाने का प्रयास किया गया कि कोविड- 19 गाइडलाइंस के तहत महामारी काल में भीड़ एकत्रित करना तथा जबरदस्ती अपनी बात मनवाने को लेकर मार्ग अवरुद्ध करना व सरकारी कार्यालय के कार्यो को रोकना विधिसम्मत नही है। बाबजूद इसके धरने पर बैठे लोग और उग्र होकर नारेबाजी करने लगे तथा जबरन मार्ग एवं कथारा ओपी गेट को जाम कर दिये।
तत्पश्चात मामले में हस्तक्षेप करते हुए कथारा ओपी प्रभारी के लिखित आवेदन के आधार बिना सूचना दिये अनाधिकृत रुप से ओपी परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रवेश करना, कोविड 19 महामारी के अवसर पर भीड़ एकत्रित करना तथा जबरदस्ती अपनी बात मानमनवाने को लेकर मार्ग अवरुद्ध करना तथा सरकारी कार्यो को बाधित करने पर अपराध कायम किया गया है। इस मामले में कथारा ओपी गोमिया में सुसंगत धाराओं के साथ मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि 2 जून को क्रिकेट खेलने को लेकर उपजे विवाद में पांच से ज्यादा लोगों ने मिलकर एक परिवार पर हमला कर मारपीट किया था। जिसमें एक महिला बुरी तरह घायल हो गई थी, इलाज के लिए बोकारो ले जाने के क्रम में मौत हो गई थी। परिजनों ने पांच नामजद व 10-15 अज्ञात पर मामला दर्ज कराया था। परिजनों के भारी हो हंगामा पर एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी,अन्य सभी अभी तक फरार चल रहे थे। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर दबाव बनाने को लेकर कुछ लोगों द्वारा ओपी परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया था।