कथारा के बांध बस्ती में कब्जाधारियों के कारण बारिश का पानी रुका, तालाबनुमा गढ्ढे में हुआ तब्दील, गंदगी व दुर्गंध युक्त पानी से आम जनजीवन हुआ प्रभावित, बारिश में लोगों को सता रहा संक्रमक बीमारियों से संक्रमण का खतरा
गोमिया। गोमिया प्रखंड के कथारा बांध बस्ती में बारिश के पानी की निकासी रास्ते पर कब्जा कर अवैध निर्माण किए जाने के बाद पानी का बहाव बंद हो गया है, परिणामस्वरूप आस पास का पूरा इलाका गंदे जलयुक्त तालाब में तब्दील हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध कब्जे के वजह से आवागमन का साधन सड़क पीसीसी उसी तालाबनुमा गढ्ढे में डूब गया है जिससे, निकटवर्ती क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।
ग्रामीणों की शिकायत पर गोमिया बीडीओ सह प्रभारी सीओ कपिल कुमार व सीआई सुरेश बर्णवाल खुद घटनास्थल निरीक्षण को पहुंचे। गोमिया सीओ कपिल कुमार ने कब्जाधारियों से दिया जल्द से जल्द अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया है।
क्या है मामला ?
ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई वर्षों से गैरमजरूआ जमीन से होकर बारिश का पानी का निकास निरंतर होता रहा था, सबकुछ सामान्य रूप से चल रहा था। बीते दिनों बांध बस्ती में स्थानीय कुछ लोगों द्वारा गैर मजरूआ भूमि पर अवैध कब्जा कर कंस्ट्रक्शन कार्य कर लेने के कारण बारिश के पानी का बहाव ठहर गया है। जल जमाव ने नाले को बड़ा तालाब का रूप दे दिया है। पीसीसी सड़क पर घुटनों से ऊपर तक पानी जमा होने के कारण महीने भर से आवागमन पूरी तरह बाधित है। ग्रामीणों ने बताया कि सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुर्गंधयुक्त जल जमाव के कारण सामान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं ग्रामीणों ने जल जमाव के कारण मलेरिया, चिकनगुनिया, हैजा जैसे कई संक्रामक बीमारियों को फैलने को लेकर सशंकित हैं।
शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे गोमिया बीडीओ
बांध बस्ती के आम ग्रामीणों की शिकायत पर ही गोमिया बीडीओ सह सीओ कपिल कुमार, सीआई सुरेश वर्णवाल, कथारा ओपी प्रभारी बाबुआनंद भगत ने स्थल का मुवायना किया। बीडीओ ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल अवैध कब्जाधारियों को सरकारी जमीन से जल्द से जल्द कब्जा हटाने और पानी निकासी का रास्ता बनाने का निर्देश दिया है। वहीं कब्जा नहीं हटाने की परिस्थिति में प्रशासन द्वारा जबरन अवैध कब्जे को हटा देने की बात कही है।
मामले पर क्या कहते हैं बांध के मुखिया ?
मामले पर बांध मुखिया तुलसी यादव ने भी अवैध कब्जे की बात कबूली कहा कि अवैध कब्जा के कारण वर्तमान स्थिति उत्पन्न हुई है, आवागमन में ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय कुछ लोगों ने पानी निकासी के रास्ते पर मिट्टी भरकर बाउंड्री निर्माण कर दिया है। उक्त मामले पर गांव में कई बार ग्रामीण बनाम कब्जाधारियों की बैठक भी बुलाई गई। काफी समझाया गया। लेकिन कब्जाधारियों ने किसी की बात नहीं मानी, जिसका नतीजा है कि जल जमाव हुआ है। आज पूरा गांव परेशान है, औऱ बीडीओ से अतिक्रमण मुक्त करने की मांग किया।