गोमिया। आईईएल थाना क्षेत्र के बैंक मोड़ में संचालित बैंक ऑफ इंडिया की गोमिया शाखा में पदस्थ कर्मचारियों पर बैंक ग्राहक से अभद्रता करने, उन्हें राशि हस्तांतरण व लेनदेन के लिए परेशान करने के आरोप लग रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय नारन, गोमिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्यामानंद चौधरी बैंक ऑफ इंडिया के जेडएम को पत्र लिखकर कर्मचारियों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
प्रधानाध्यापक ने आवेदन में बताया है कि जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देशन वे सोमवार को राशि हस्तांतरण के लिए दो चेक जमा करने बैंक गए थे। बैंक के जिम्मेदार अधिकारी ने रिसीविंग देने का समय 5 बजे बताकर ससमय आने को कहा। प्रधानाध्यापक ने आगे कहा कि संयोग से 5 बजे भारी बारिश होने लगी बावजूद इसके सरकारी कार्यादेश के कारण वे भींगते हुए 5 बजे बैंक पहुंच गए। जब वे गेट के बाहर से उक्त चेक का रिसीविंग मांगा तो उस वक्त एक कर्मचारी सार्वजनिक रूप से अभद्र व्यवहार किया गया। इतने में बैंक के गार्ड मुझे पकड़कर अंदर ले गया व पुनः सार्वजनिक रूप से गाली गलौज कर मुझे अपमानित किया। जिसके कई साक्ष्य भी मौजूद होने की बात कही है।
प्रभारी प्रधानाध्यापक ने इस बाबत अपने विभाग के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तथा बैंक ऑफ इंडिया के जोनल ऑफिसर को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।