गोमिया में बज्रपात की घटना से युवक की मौत, गांव में पसरा मातम, गोमिया पुलिस जांच में जुटी, परिजन गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार से आर्थिक मदद की लगाई गुहार
गोमिया। गोमिया प्रखंड के सिंयारी पंचायत अंतर्गत ग्राम गोसे के छोटकी कोयोटांड़ में देर शाम बज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है।
मौके से मिली जानकारी के अनुसार छोटकी कोयोटांड़ निवासी धनु महतो का इकलौता पुत्र कामेश्वर महतो (24) घर से कुछ दूरी स्थित खेतों में अपने जानवरों को लेकर चराने गया था। शाम को जानवरों को लेकर घर लौटते समय अचानक मौसम खराब हो गया, और घर आए करीब सौ मीटर की दूरी घर पर ही आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शी कामेश्वर के जीजा (फुसरो निवासी) संतोष महतो ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण अचानक ही वज्रपात की चपेट में आने से कामेश्वर बेसुध हो गया। जिसके बाद परिजनों द्वारा कामेश्वर को उपचार के लिए गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बहरहाल सुचना मिलने के उपरांत गोमिया पुलिस टीम मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेजने की प्रक्रिया में जुट गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जाँच शुरू कर दी है।
युवक के निधन के बाद मृतक की परिजन पिता धनु महतो, मां चमनी देवी सहित पत्नी तिलेश्वरी देवी समेत अन्य का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया कि मृतक की शादी हाल ही में हुआ था, वह अपने पीछे एक डेढ़ साल के एक मासूम बच्चे को छोड़ गया है।
इधर थाना प्रभारी आशीष खाखा ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।
इधर मृतक के परिजनों ने गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।