गोमिया। गोमिया रेल स्टेशन में सोमवार की देर शाम एक अज्ञात वृद्ध महिला की रेल के चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है।
मौके पर मौजूद जीआरपी कर्मचारी रणबीर यादव से मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि पेट्रोललिंग गश्ती में पेट्रोल मैन ने रेलवे पोल संख्या 48/21 व 48/22 के बीच प्लेटफॉर्म नम्बर 3 के अंतिम छोर होम सिंग्नल के पास एक अज्ञात वृद्ध महिला का क्षत-विक्षत शव पाया है, जिसका सम्भवतः किसी मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गया। बताया कि शव क्षत-विक्षत होने के कारण मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, बहरहाल सूचना के बाद गोमिया रेलवे पुलिस वृद्धा की पहचान करने की कोशिशें शुरू कर दी है।