गोमिया। झारखंड राज्य ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड रांची के निर्देशन गुरुवार को गोमिया में अवैध बिजली कनेक्शन को लेकर विद्युत विभाग ने सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के हुरलुंग, बड़की सीधाबारा व चतरोचट्टी में छापेमारी की गई।
इस संबंध में बताया गया है कि हुरलुंग के चंद्रा रविदास, तापेश्वर रविदास, नाथू रविदास व कमल रविदास व बड़की सीधाबारा के भूखल महतो एवं चिंतामन महतो अपने आवास में टोंका फंसाकर बिजली चोरी कर रहे थे जिनको बिजली कर्मियों ने रंगे हाथ पकड़ा और जुर्माना करते हुए विद्युत कनेक्शन विभाग द्वारा काट दिया गया है। बताया कि हुरलुंग के चंद्रा रविदास से बकाया 25 हजार 481 एवं क्षतिपूर्ति 1 हजार 35, तापेश्वर रविदास से बकाया 24 हजार 928 एवं क्षतिपूर्ति 1 हजार 35, नाथू रविदास से बकाया 16 हजार 877 एवं क्षतिपूर्ति 1 हजार 35, कमल रविदास से बकाया 25 हजार 221 एवं क्षतिपूर्ति 1 हजार 35 रुपये का आर्थिक क्षतिपूर्ति का जुर्माना ठोका गया। इसीप्रकार बड़की सीधाबारा के भूखल महतो से बकाया 21 हजार 524 क्षतिपूर्ति 7 हजार 245 तथा वहीं के चिंतामन महतो से बकाया 14 हजार 851 तथा क्षतिपूर्ति 7 हजार 245 रुपए का जुर्माना विद्युत विभाग द्वारा ठोका गया है।
कनीय विद्युत अभियंता गोमिया नरेंद्र मिंज ने इस बाबत चतरोचट्टी थाने में 48/20 दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया है कि विद्युत चोरी मामले में झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा सभी 6 आरोपियों पर विद्युत अधिनियम 2003 के तहत कार्रवाई की जाए। छापेमारी में भारी मात्रा में पीवीसी वायर जप्त किया गया है। छापेमारी अभियान में सहायक विद्युत अभियंता कथारा गिरिधारी सिंह मुंडा, विनोद राम रवानी, उमेश कुमार आदि शामिल थे।