गोमिया। आईईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमिया-विष्णुगढ़ मुख्य सड़क स्थित आईईएल फुटबॉल ग्राउंड के समीप एक बाइक सवार शराबी युवक सोमवार की मध्य रात्रि सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचनोपरांत पहुंची आईईएल थाना पुलिस ने गंभीर रुओ से घायल युवक को स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से फर्स्ट एड के बाद चिकित्सकों द्वारा उसे रेफर कर दिया गया है। घायल के परिजनों तक पुलिस ने संपर्क कर सूचना दे दिया है।
घटना स्थल पर पहुंचे आईईएल थाना के एसआई राजू कुमार राणा ने बताया कि घायल शराबी युवक मोटरसाइकिल JH02C 6211 पर सवार था। अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है कि वह कहां से आ रहा था या कहां जा रहा था। खबर लिखे जाने तक घायल शराबी कुछ भी बता पाने में असमर्थ है। पुलिस ने बताया कि घायल के जेब से एक आधार कार्ड मिला है जिससे पता चकित है संभवतः वह गोमिया थाना क्षेत्र के तुलबुल, हरदियामो अंतर्गत चेलियाटांड़ गांव निवासी सूरज मरांडी पिता चारो मरांडी है। पुलिस द्वारा परिजनों का इंतजार किया जा रहा था।