गोमिया। गोमिया प्रखंड के सुदूरवर्ती जगेश्वर बिहार थाना के आसपास के निकटवर्ती क्षेत्रों में बीते दो दिन से पक्षियों के मरने से आसपास के ग्रामीण दहशत में है।
रविवार को भी जगेश्वर बिहार थाना के पास 5 तोते की प्रजाति कहे जाने वाले महाराष्ट्र के राज्य पक्षी हरियल की मौत की सूचना वनरक्षियों को दिया। सूचनोपरांत पहुंचे वनकर्मी अरुण बाउरी व नेहरू प्रजापति ने इसकी तत्काल सूचना गोमिया प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुरेश प्रसाद को दिया। पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रसाद ने कहा कि बर्ड फ्लू होने की कोई आधार अभी ऐसा नहीं है जिससे यह कहा जा सके कि यहां के पक्षियों में उक्त बीमारी मौजूद है। बताया कि कल भी पक्षियों के मरने की शिकायत पशुपालन विभाग को मिली थी। मृत पक्षी के अवशेष को सैंपल जांच के लिए रिसर्च सेंटर कांके रांची भेजा जाएगा। पदाधिकारी ने बताया कि फिलहाल अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।