इंडियन इलाहाबाद बैंक गोमिया शाखा के पास लावारिश घायल अवस्था मे नाबालिग बच्ची के मिलने से क्षेत्र में सनसनी, सूचनोपरांत गोमिया व आईईएल पुलिस के साथ पहुंचे बीडीओ कपिल कुमार
गोमिया। आईईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडियन इलाहाबाद बैंक गोमिया शाखा के नजदीक एक पेड़ के नीचे शनिवार की देर रात लावारिश घायल अवस्था एक नाबालिग बच्ची के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
आनन फानन में घटना की तत्काल सूचना गोमिया बीडीओ व आईईएल थाने को दी गई। सूचना मिलने के उपरांत पहुंचे गोमिया बीडीओ कपिल कुमार व आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे और घायल बच्ची को रेलवे क्रोसिंग स्थित टॉप सेवा सदन में भर्ती कराया। फर्स्ट एड कर रहे डॉ. अजीत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि घायल बच्ची के सिर व आंख सहित नाक के पास गहरी चोट है, वहीं बच्ची के अंगवस्त्र भी फटे हुए हैं।
गोमिया बीडीओ कपिल कुमार के द्वारा घायल बच्ची को तत्काल खाने-पीने की व्यवस्था कराई गई है। बताया कि बच्ची संभवतः आदिवासी है जो न तो हिंदी बोल पा रही है न समझ पा रही है।
सूचनोपरांत गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा सदलबल पहुंचकर आईईएल थाना पुलिस से संपर्क कर संयुक्त रूप से घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया, एवं आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की तलाशी ली। प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि बच्ची घटना स्थल तक 8 बजकर11 मिनट में पैदल पहुंची है। घायल नाबालिग नावाडीह निवासी हीरालाल हांसदा की पुत्री सुमन कुमारी बता रही है।
गोमिया व आईईएल थाना पुलिस प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त रूप से अग्रेषित कार्रवाई कर रही है। बताया है कि मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।