गोमिया। बोकारो जिले के तमाम पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से निपटने के लिए योद्वा के रूप मे सड़क पर उतरकर पुरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी कर रहे है। ख़ासकर उग्रवाद क्षेत्र के पुलिसकर्मियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पुलिस को बरसात में पेट्रोलिंग, जंगलों में लाइट की कमी, कोरोना काल मे कोरोना संक्रमण का भय और भी बहुत सारी कठिनाइयों को देखते पूरे राज्य में वितरित किया जा रहा है। उक्त बातें पुलिस एशोसिएशन के मंत्री देवेंद्र सिंह के द्वारा कही गई। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी मे संयुक्त मंत्री नौसाद आलम एवं पुलिस एशोसिएशन की टीम के द्वारा शनिवार को चतरोचट्टी थाना में पुलिस एसो. की ओर से चतरोचट्टी थाना में सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी विवेक तिवारी को टॉर्च, मास्क, रैन कोर्ट सहित वॉटर बोतल तैनात पुलिसकर्मियों के बीच मास्क, सेनेटाइजर वितरित किया गया है। अभी तक पूरे राज्य मे सदस्यों के बीच हजारों मास्क, सेनिटाइजर आदि का वितरण किया गया है।
मौके पर चतरोचट्टी थाना के कई पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।