गोमिया। तेनुघाट ओपी अंतर्गत मंझली गढ़ा में बीती शाम एक वानर (बन्दर) ग्यारह हजार वोल्टेज के हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से बुरी तरह झुलस गया।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वानर को देखते ही आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। जान बचाने के लिए वानर बिजली पोल पर चढ़ गया, इसी दौरान वह 11 हजार वोल्टेज के हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया। बताया कि बिजली का झटका इतना घातक था कि करंट लगने से उसका पैर बुरी तरह झुलस गया और उपर से जमीन पर जा गिरा। बताया कि जमीन पर गिरने के बाद पुनः वानर को कुत्तों ने घेर लिया और हमला कर लहू लुहान कर दिया। जख्मी हालत में भागने के दौरान वानर घने झाड़ियों के बीच एक गड्ढे में जा गिरा। तब जाकर स्थानीय लोगों ने कुत्तों को मार भगाया तथा फोन के माध्यम से पेटरवार वन विभाग के अधिकारी को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही वनकर्मी संजय कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर वानर का रेस्क्यू किया और ईलाज के लिए पेटरवार ले गए।
मौके पर सुरेंद्र शर्मा, अनिल ठाकुर, सुरेश कुमार, छोटन रजक सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।