गोमिया। गोमिया प्रखंड के स्वास्थ्य उपकेंद्र पचमो में बुधवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एच बारला के निर्देशन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पचमो पंचायत सचिवालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय झुमरा पहाड़ के गरीब और असहाय लोगों के बीच 3500 मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया। जिसका उद्घाटन बुधवार को गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद उनकी धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार के द्वारा नि:शुल्क मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है। लाभुक मच्छरदानी का इस्तेमाल सोने के वक्त जरूर करें। स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह कार्यक्रम चलाया है, जिसे सभी लोगों को सफल बनाने की दायित्व बनती है।
स्वास्थ्यकर्मी मनोज सोरेन ने बताया कि जिनको मच्छरदानी का लाभ नहीं मिला है उसे जल्द ही सहिया के माध्यम से लाभ मिलेगा।
पचमो पंचायत की मुखिया रेणु देवी ने भी पंचायत सचिवालय में मच्छरदानी का वितरण किया।
मौके पर संबंधित आनंद सागर, महेश महतो स्वास्थ्य विभाग से एम टीएस मनोज कुमार सोरेन, एमपीडब्ल्यू रंजीत रजक, नंदलाल महतो, प्रवीण शंकर, राधामोहन महतो भी मौजूद थे।